Himachal Pradesh News: लंबे वक्त से परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. जल्द ही पोस्ट कोड 916 और पोस्ट कोड 977 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी ने इसकी सिफारिश कर दी है. हालांकि मंत्रिमंडल की बैठक में ही इस पर अंतिम फैसला होगा. इससे पहले कैबिनेट सब कमेटी ने जिन-जिन पोस्ट कोड के परिणाम घोषित करने की सिफारिश की, उसे कैबिनेट की मंजूरी मिलती रही है.


मंत्रिमंडल की बैठक में मिलेगी मंजूरी


हिमाचल प्रदेश में पोस्ट कोड 916 पर फायर मैन और पोस्ट कोड 977 पर मार्केट सुपरवाइजर की परीक्षा हुई थी. लंबे वक्त से परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. कैबिनेट सब कमेटी की राज्य सचिवालय में हुई बैठक में दोनों पोस्ट कोड के परीक्षा परिणाम घोषित करने के संबंध में सिफारिश कर दी गई है. अगली मंत्रिमंडल की बैठक में पोस्ट कोड 916 और पोस्ट कोड 977 के परिणाम घोषित करने की मंजूरी मिल सकती है.


उप मुख्यमंत्री के साथ यह मंत्री कैबिनेट सब कमेटी में शामिल


बता दें कि हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है. इस कैबिनेट सब कमेटी में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा शामिल हैं. कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में आला अधिकारियों से कानूनी राय लेकर यह फैसला लिया गया है, ताकि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कोई परेशानी न हो. गौर हो कि भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप के बीच परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है.


यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं को सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट का तोहफा, वन मित्र भर्ती में किया बड़ा बदलाव