Himachal Politics: 'देश में लगाई गई अघोषित इमरजेंसी', हिमाचल के राजस्व मंत्री का केंद्र सरकार पर निशाना
Caste Census: हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जातिगत जनगणना पर छिड़ी बहस पर कहा है कि चुनाव के समय पर बीजेपी जाति और हिंदू-मुस्लिम पर सवाल खड़े करने के साथ संविधान बदलने की बात करती है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की मौसम में उबाल के साथ इन दिनों सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. पक्ष-विपक्ष आए दिन आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मुद्दा देश में जातिगत जनगणना (Caste Census) पर छिड़ी बहस का है. भले ही हिमाचल प्रदेश में जातिगत जनगणना की मांग का कोई बड़ा असर न हो, लेकिन इस मामले पर भी राज्य में जमकर राजनीति हो रही है. देश में कांग्रेस की ओर से जातिगत जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने जाति के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगाया, तो राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने पलटवार किया.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि नौ साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. देश को बांटने का सवाल तो बीजेपी से पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव के समय पर अक्सर बीजेपी देश में जाति और हिंदू-मुस्लिम पर सवाल खड़े करने के साथ संविधान बदलने की बात करती है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश में अघोषित इमरजेंसी जैसी स्थिति बन गई है. राजस्व मंत्री ने कहा कि संविधान को इतना खतरा इससे पहले किसी सरकार में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता भी छीन ली गई है, जो कोई सरकार से सवाल पूछता है, उसे नजरबंद किया जा रहा है, जो नेता सवाल पूछता है, उसे पर ईडी-सीबीआई की कार्रवाई कराई जाती है.
विपक्ष पर तथ्यहीन बयानबाजी का लगाया आरोप
वहीं, हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन को लेकर भी सियासत जारी है. बीते दिनों सेब को लेकर प्रदेश सरकार के टूर को लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर बागवानों के पैसे पर घूमने का आरोप लगाया. इस पर अब बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने जवाब दिया. जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष के पास तथ्य नहीं है और वे तथ्यहीन बात कर रहे हैं. प्रदेश सरकार का ब्राजील का कोई टूर नहीं है. हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट के वर्ल्ड बैंक के प्रोग्राम के तहत प्रदेश से बाहरी देशों के दो टूर होने थे. इसमें पहले फेज में बागवानी विभाग के फील्ड अधिकारी बाहरी देशों में जाने थे और दूसरे फेज में बागवानों का टूर होना था, लेकिन अभी तक अधिकारी भी नहीं जा पाए हैं. ऐसे में ब्राजील टूर की बात पूरी तरह से तथ्यहीन है.
ये भी पढ़ें- Himachal News: टैक्सी ऑपरेटरों ने दी हिमाचल बॉर्डर को बंद करने की चेतावनी, टैक्स बढ़ोतरी वापस लेने की मांग