(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh: अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटरों में बनी सहमति, सीमेंट प्लांट में माल-भाड़े को लेकर विवाद सुलझा
CM Sukhu On Himachal Cement Plant Issue: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार सीमेंट प्लांट बंद होने के पहले दिन से ट्रक ऑपरेटर यूनियन के साथ खड़ी थी. माल-भाड़े की नई दरें तय हो चुकी हैं.
Himachal Pradesh Cement Plant Issue: हिमाचल प्रदेश में 68 दिनों बाद अडानी समूह (Adani Group) और सीमेंट ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है. दोनों पक्षों के बीच लंबे वक्त से बना डेडलॉक टूटा है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई. बैठक में नए मालभाड़े की दरें तय हो चुकी हैं. सीएम सुक्खू की घोषणा के बाद ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने भी नई दरों पर सहमति जाहिर कर दी है. नई दरों के मुताबिक अब सिंगल एक्सेल ट्रक में 10.30 रुपये प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर, जबकि मल्टी एक्सल ट्रक में 9.30 रुपये प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर भाड़ा तय किया गया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार सीमेंट प्लांट बंद होने के पहले दिन से ट्रक ऑपरेटर यूनियन के साथ खड़ी थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया है. माल-भाड़े की नई दरें तय हो चुकी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन को जो अन्य परेशानी आ रही है, उस पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. दोनों जिलों के उपायुक्त मामला सुलझाने का काम करेंगे.
कंपनसेशन देने के बारे में भी सरकार करेगी विचार
उन्होंने कहा कि माल भाड़े को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन गई है. ट्रक ऑपरेटर यूनियन की अन्य मांगों पर सरकार विचार करेगी. इसके अलावा हाल ही में हिमाचल प्रदेश का डीजल पर जो तीन रुपये वैट बढ़ोतरी की है, उसका कंपनसेशन देने के बारे में भी सरकार अलग से विचार करेगी. सीएम सुक्खू ने दावा किया है कि मंगलवार से ही सीमेंट प्लांट काम करना शुरू कर देंगे.
अन्य मांगों को लेकर जारी रहेगी लड़ाई
दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बीच ट्रक ऑपरेटर यूनियन की बात रखने राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि सीएम की घोषणा के बाद ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने नई माल भाड़े की दरों पर हामी भरी है. उन्होंने कहा कि वे इन रेट को जनरल हाउस में लेकर जाएंगे. इसके बाद माल भाड़े को लेकर सहमति बनेगी. उन्होंने कहा कि सरकार पहले दिन से लगातार ट्रक ऑपरेटर यूनियन के साथ खड़ी नजर आई. सरकार के प्रयासों से ही अडानी समूह के साथ यूनियन का डेड लॉक टूट सका है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी ट्रक ऑपरेटर यूनियन की सभी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. आने वाले वक्त में इन मांगों पर के लिए लड़ाई जारी रहेगी.
16 दिसंबर से बंद पड़े हैं सीमेंट प्लांट
साल 2022 में 16 दिसंबर के दिन जब सीमेंट प्लांट बंद हुए, उस वक्त ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी माल के लिए 10 रुपये 58 पैसे चार्ज कर रहे थे. अडानी समूह इसे भाड़े को 6 रुपये 50 पैसे पर लाना चाह रहा था. इसकी वजह से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ और सीमेंट प्लांट बंद कर दिए गए. अब दोनों पक्षों के बीच नए माल भाड़े को लेकर सहमति बनी है. हालांकि, हर साल माल भाड़े पर होने वाली बढ़ोतरी के साथ ट्रक ऑपरेटर यूनियन की अन्य मांगे अभी भी पूरी नहीं हो सकी हैं.
अल्ट्राटेक कंपनी ने भी बढ़ाया है भाड़ा
हाल ही में अल्ट्राटेक कंपनी ने डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ोतरी के बाद माल भाड़े में 13 पैसे की बढ़ोतरी की है. दाड़लाघाट और बरमाणा ट्रक यूनियन के पदाधिकारी भी बढ़ोतरी के बाद माल भाड़े में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. ट्रक ऑपरेटर यूनियन अपनी अन्य मांगों को संबंधित जिला के उपायुक्तों के साथ बैठकर सुलझाएगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: अनुराग ठाकुर बोले- हिमाचल प्रदेश पर हर दिन चढ़ रहा 30 करोड़ का कर्ज, कांग्रेस ने किया पलटवार