HP Cervical Cancer News: हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 साल से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत की बात कही. अगले दिन एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का सिर्फ 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के चलते निधन हो गया. केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन के ऐलान और पूनम पांडे की मौत के बाद नए सिरे से सर्वाइकल कैंसर की बीमारी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. 


चिंता का विषय है कि हर साल दुनिया में सैकड़ों महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से ही हो रही है. एक स्टडी के मुताबिक एशिया में सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज भारत से ही सामने आते हैं. एशिया में इस बीमारी से होने वाली 40 फीसदी मौतों से 23 फीसदी मौतें अकेले भारत में हो रही हैं.


क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?


आम बोलचाल की भाषा में कहें तो इस कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर कहा जाता है. गर्भाशय के निचले हिस्से से शुरू होने वाला यह कैंसर जानलेवा भी हो सकता है. ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HVP) के कारण यह कैंसर होता है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दीपक तुली बताते हैं कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं को होने वाली गंभीर बीमारी है. दुनिया भर में महिलाओं में यह बीमारी बेहद आम हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में भी लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं. आईजीएमसी में भी रोजाना दो से तीन मरीज सर्वाइकल कैंसर पॉजिटिव ट्रेस होते हैं.


सर्वाइकल कैंसर के कारण


इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपक तुली के मुताबिक ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का एक समूह है, जो सर्वाइकल कैंसर की वजह है. यौन संचारित यह वायरस 100 से ज्यादा प्रकार का होता है. कई तरह के वायरस सर्वाइकल कैंसर की वजह बन सकते हैं. इस वायरस की वजह से शुरू हुआ इन्फेक्शन लंबे वक्त के बाद सर्वाइकल कैंसर बन जाता है, लेकिन यह वाइरस अमूमन तभी बढ़ता है जब इसके लक्षणों को अनदेखा किया जाता है.


क्या हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण?



  • अनियमित पीरियड्स का होना

  • इन्फेक्शन के बाद पानी बहना और बदबू आना

  • पीरियड के दौरान ज्यादा खून बहाना

  • महावारी बंद होने के बाद पानी आना

  • यूरिन पास करने में परेशानी

  • पीठ और पेट में दर्द

  • सेक्स करने के दौरान दर्द या खून आना

  • सर्वाइकल कैंसर से ऐसे करें बचाव?

  • पहले यौन संभोग में देरी करना

  • यौन साझेदारों की संख्या को सीमित करना

  • यौन संबंध के दौरान सुरक्षा का इस्तेमाल करना

  • ऐसे लोगों को सेक्स पार्टनर बनने से बचना, जिनके पहले भी कई पार्टनर रहे हो

  • धूम्रपान न करना


Lok Sabha Election 2024: जेपी नड्डा धर्मशाला में आज भरेंगे चुनावी हुंकार, मिशन 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को करेंगे तैयार