(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Politics: 'रात को शराब पर सेस देंगे, सुबह दूध सस्ता मिलेगा', डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने क्यों दिया ये बयान?
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नगर निगम शिमला चुनाव से भी बीजेपी डर रही थी. भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों उनकी सरकार के दौरान नगर निगम के चुनाव नहीं किए गए?
Shimla News: हिमाचल प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) अपने चित-परिचित अंदाज में नजर आए. सदन में मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. सदन में विपक्ष पर तंज करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 100 दिन पहले ही बीजेपी को जनता ने सत्ता से बाहर किया है. बीजेपी को इस पर मंथन करना चाहिए कि आखिर क्यों चुनाव हार गए, लेकिन बीजेपी समर्थन नहीं कर रही है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नगर निगम शिमला चुनाव से भी बीजेपी डर रही थी. भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों उनकी सरकार के दौरान नगर निगम के चुनाव नहीं किए गए? उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी हार से डरी हुई थी, इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं करवाए.
शराब की बोतल पर 10 रुपये सेस
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार संसाधन जुटाने की दिशा में काम कर रही है. वॉटर सेस हिमाचल प्रदेश के संसाधन बढ़ेंगे. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने शराब पर शराब की हर बोतल पर 10 रुपए सेस लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि रात के वक्त शराब पर उपभोक्ता टैक्स देंगे और सुबह के वक्त जनता को दूध सस्ता मिलेगा. उन्होंने कहा कि शराब पर लगने वाला मिल्क सेस हिमाचल प्रदेश की जनता को सस्ता दूध उपलब्ध करवाने में मदद करेगा.
न जाने विपक्ष पर किसका है दबाव?
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार लगातार संसाधन जुटाने की दिशा में काम कर रही है. विपक्ष बेवजह सरकार का विरोध कर रहा है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि न जाने विपक्ष पर किसका दबाव है? जो हर बार पर इन्हें सरकार का विरोध करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन जुटाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और इस सही हिमाचल प्रदेश समृद्ध बनेगा.
ये भी पढ़ें:- नशा कारोबारियों पर एक्शन की तैयारी में सरकार, डिप्टी सीएम बोले- 'किसी भी माफिया को न बचाएं विधायक'