Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) में प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है. चंबा में मणिमहेश (Manimahesh) के रास्ते दोनली नामक स्थान पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. मणिमहेश जाने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपना ध्यान रखें. दरअसल, बारिश के कारण हिमाचल में जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटना सामने आ रही है. प्रशासन ने लोगों से संभलकर सफर करने की अपील की है. 


घटना से जुड़ा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें पहाड़ से चट्टान भरभराकर गिर रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे वहां कोई विस्फोट किया गया हो. वहां से गुजर रहे  लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है. पहाड़ी से चट्टान ऐसे गिर रहा है जैसे आसमान से बादल नीचे आ रहे हों. पहाड़ी से भारी मात्रा में धूलभरा मलबा नीचे गिरा है.  हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के मौसम में भूस्खलन आम घटना है लेकिन कई बार इससे जानमाल की हानि भी होती है. 


शिमला में भी हिमस्खलन से टूटी सड़क
मंगलवार को पहाड़ों की रानी शिमला में भूस्खलन हुआ था जिस वजह से सर्कुलर रोड का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुई थी. दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी भूस्खलन के कारण चमोली में बदरीनाथ नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है. जिस वजह से श्रद्धालु रास्ते में फंस गए.  


इन स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश
हिमाचल में मानसून की बारिश आफत लेकर आई है. यहां शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा अलग-अलग जिलों में बारिश के कारण सड़कें बंद हो गईं. उधर, मौसम विभाग ने 11 जुलाई के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि हिमाचल में आसमान हल्के बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश होगी. बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा लाहौल-स्पीति में भी हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. 


ये भी पढ़ें- CM सुक्खू पर भी जल्द कसेगा जांच एजेंसियों का शिकंजा', होशियार सिंह का बड़ा दावा