Chamba Manohar Hatyakand: मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये देगी बीजेपी, SC-ST आयोग के सामने भी उठाएगी मामला
चंबा में मनोहर हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच हिमाचल बीजेपी ने मृतक मनोहर के परिवार को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है. इससे राशि से मनोहर के परिवार का गुजर-बसर होगा.
Chamba News: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड (Manohar Murder Case) ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. प्रदेश भर में मनोहर को न्याय देने की गुहार लगाई जा रही है. इसके लिए चंबा के साथ प्रदेश भर में प्रदर्शन भी हो रहे हैं. इस सबके बीच हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) ने मृतक मनोहर के परिवार की मदद के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने चंबा में प्रदर्शन के दौरान कहा कि इस राशि से मनोहर के घर-परिवार को गुजर-बसर करने में मदद मिल सकेगी.
प्रदेश के सभी जिलो मुख्यालयों पर BJP का प्रदर्शन
जयराम ठाकुर उस वक्त लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे, जब उन्हें मृतक मनोहर के घर पर जाने से रोका गया था. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा था कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए नहीं पहुंचा. जयराम ठाकुर ने मनोहर हत्याकांड को दिल दहला देने वाली घटना बताया. मृतक मनोहर को न्याय दिलाने के लिए हिमाचल बीजेपी आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है. यह प्रदर्शन मनोहर को न्याय दिलाने और जघन्य अपराध के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए किया जाएगा. इसके बाद हिमाचल बीजेपी के कार्यकर्ता जिला उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजेंगे.
सरकार से ₹1 करोड़ और सरकारी नौकरी की मांग
लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के समक्ष भी इस मामले को उठाएगी. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल का ताल्लुक अनुसूचित जाति से था. मनोहर लाल की हत्यारों ने बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी. उन्होंने मृतक मनोहर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई. वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने इस मामले को आयोग के सामने उठाने के साथ प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ @rajeevbindal जी और नेता प्रतिपक्ष @jairamthakurbjp जी ने जिला चंबा में हुई मनोहर की नृशंस हत्या से क्षुब्ध परिवारजनों से मिलने जाते समय मनोहर को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित समाज के साथ संवाद किया।#JusticeForManohar pic.twitter.com/59cy9C9W24
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023
कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर राजनीति करने के आरोप
वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार में जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आता देख भाजपा हिमाचल प्रदेश में धर्म की राजनीति पर उतारू हो गई है. भाजपा नेताओं को इस मामले को हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा षड्यंत्र के तहत साजिश रच रही है. कानून अपना काम कर रहा है. ऐसे में भाजपा को मामले में राजनीति करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:- चंबा मनोहर हत्याकांड: बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहा VHP, प्रांत अध्यक्ष ने उठाई NIA से जांच कराने की मांग