Chamba Brutal Murder Case: चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड (Manohar Murder Case) के बाद पूरे प्रदेश में विवाद पसरा हुआ है. चंबा के सलूनी में मनोहर को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भाजपा विधायकों और समर्थकों के साथ चंबा पहुंचे. भाजपा नेता मृतक मनोहर के परिवार से मुलाकात करने के लिए घर जा रहे थे ,लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.


सड़क पर बैठकर जय जय राम का पाठ


पूर्व मुख्यमंत्री और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बार बार कहने पर भी प्रशासन ने उन्हें आगे जाने का मौका नहीं दिया. भाजपा नेता करीब एक घंटे तक आगे जाने का इंतजार करते रहे, लेकिन प्रशासन ने आगे जाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए और 'श्री राम जय राम जय जय राम' का पाठ करने लगे. इसके बाद हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा नेता शांति से मृतक मनोहर के परिवार से मुलाकात करने के लिए आए थे, लेकिन प्रशासन आगे नहीं जाने दे रहा. 



17 जून को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन के इस तानाशाही रवैया के खिलाफ 17 जून को प्रदेश के सभी 12 जिलों के मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को जघन्य हत्याकांड को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने इस तरह के जघन्य अपराध की कभी कल्पना नहीं की थी. मनोहर के टुकड़े-टुकड़े करके उसके शव को नाले में फेंक दिया गया. इस तरह के अपराध को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां गांव के हर खंड में देवी-देवता का वास है. इस तरह के हत्याकांड ने प्रदेश के लोगों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है.


क्या आरोपी का है अतीक अहमद जैसा साम्राज्य?


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, वह पहले भी क्रिमिनल गतिविधियों में सम्मिलित रहा है. हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है. बिंदल ने कहा कि इस घटना के पीछे आखिर क्या पक रहा है? यह जनता जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई गहरे राज छिपे हुए हैं. बिंदल ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और बाद में दबाव में आकर ही आरोपियों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोग अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बिंदल ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की जनता पूछ रही है कि क्या चंबा में अतीक अहमद जैसा सरगना तो काम नहीं कर रहा? उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जानी चाहिए.


यह नेता पहुंचे थे मुलाकात करने


मृतक मनोहर के परिवार से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डॉ. राजीव बिंदल के अलावा विधायक हंसराज, पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया, विधायक डी.एस. ठाकुर, विक्रम जरियाल, पवन नैयर, राजेश ठाकुर, जिया लाल, रीता धीमान, राजेश ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, अमित ठाकुर नागपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.