Chandigarh-Shimla Highway Blocked: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे- 05 बंद हो गया है. परवाणू में चक्की मोड़ के पास भारी भूस्खलन होने की वजह से सड़क अवरुद्ध हो गई है. चक्की मोड़ के नजदीक हुआ भूस्खलन इतना खतरनाक था कि इसकी वजह से करीब 40 मीटर सड़क ही ढह गई.


यह है वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था


भूस्खलन इतना ज्यादा है कि सड़क दुरुस्त करने में सभी लंबा वक्त लगेगा. जब तक चंडीगढ़ शिमला के मुख्य सड़क बहाल नहीं हो जाती, तब तक हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वैकल्पिक सड़क मार्ग के जरिए लोगों से आवाजाही करने की अपील की है. चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आने वाले लोग पिंजौर से बरोटीवाला, चंडी, कुनिहार, टूटू होकर शिमला आ सकते हैं. इसके अलावा सोलन आने के लिए कुनिहार और सुबाथू वाली सड़क का इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्के वाहन परवाणू से कसौली होते हुए धर्मपुर पहुंच सकते हैं.



भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन अगस्त से लेकर सात अगस्त तक एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना जाहिर की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन और चार अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी और शिमला जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चंबा, ऊना, हमीरपुर और कुल्लू जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी न होने पर यात्रा न करें. इसके अलावा लोगों से नदी-नालों के नजदीक न जाने की भी अपील की गई है.