Congress Crisis: बेटे से परेशान हुए कृषि मंत्री! बोले- 'जब बाप का जूता बच्चों को फिट आने लगे तो उसे नहीं देते नसीहत'
हिमाचल में कैबिनेट मंत्री के बाद अब बाप-बेटे भी लड़ाई में उतर आए है. अब कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने बेटे नीरज भारती को किसी तरह को भी नसीहत देने से इनकार कर दिया है.
![Congress Crisis: बेटे से परेशान हुए कृषि मंत्री! बोले- 'जब बाप का जूता बच्चों को फिट आने लगे तो उसे नहीं देते नसीहत' Chandra Kumar upset with son Neeraj Bharti Said When the father's shoe starts fitting the son, does not give advice ANN Congress Crisis: बेटे से परेशान हुए कृषि मंत्री! बोले- 'जब बाप का जूता बच्चों को फिट आने लगे तो उसे नहीं देते नसीहत'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/5cc2c9e6659a563e7922e02191132d031691751402329623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: हिमाचल कांग्रेस में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार अपने ही बेटे से परेशान नजर आ रहे हैं. चौधरी चंद्र कुमार (Chander Kumar Chaudhary) ने बीते रोज अपने बेटे नीरज की ओर से की गई टिप्पणी पर कहा कि मुख्यमंत्री का कोई खास विधायक नहीं होता. सभी विधायक ही मुख्यमंत्री के खास होते हैं. प्रशासन को बदलने में वक्त लगता है और सरकार प्राथमिकता के साथ काम करती है. चंद्र कुमार अपने बेटे से परेशान नजर आए. उन्होंने कहा कि आप सभी उसके बारे में जानते हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि जब बाप का जूता बेटे को फिट आने लग जाए, तो उसे कोई नसीहत नहीं देनी चाहिए.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि वीरवार को पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती (Neeraj Bharti) ने कहा था कि चंद्र कुमार को दूसरे विधायकों को नसीहत न देते हुए अपने इलाके पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाए थे कि आखिर सत्ता परिवर्तन के बाद भी पुराने अधिकारियों के साथ काम क्यों चलाया जा रहा है? चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती ने सवाल खड़े किए थे कि आज की कांग्रेस सरकार में भाजपा नेताओं के ही काम हो रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है. नीरज भारती ने यह टिप्पणी विधायक राजिंदर राणा और सुधीर शर्मा के गीता ज्ञान के बाद चंद्र कुमार के बयान पर की थी.
'मंत्री पद के लिए करना पड़ता है इंतजार'
वहीं, हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि मंत्री पद के लिए विधायकों को इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विधायक बनाकर भेजा है न कि मंत्री बनाकर. चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में सभी जातियों को जगह दी गई है. मंत्रिमंडल में किसी प्रकार का कोई संतुलन नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मंत्रिमंडल रहे, जहां पर ओबीसी नेताओं को जगह ही नहीं दी गई. नेताओं को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले तो नीरज भारती को भी वीरभद्र सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया था. तब क्या नीरज भारती सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते थे? कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने हाल ही में विधायक राजिंदर राणा और सुधीर शर्मा की टिप्पणी का जवाब दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)