Chhattisgarh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) में कांग्रेस जीत की ओर आगे बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ विधायकों के खरीद फरोख्त का खतरा भी बढ़ गया है. क्योंकि नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगभग टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. यानी एक विधायकों के इधर उधर जाने से सत्ता की कुर्सी खिसक जाएगी. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जीतने वाले विधायकों को बीजेपी से खतरा बताया है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला जाएंगे


दरअसल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा सामने आया है. मुख्यमंत्री ने जीतने वाले विधायकों को बीजेपी से खतरा बताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है. मैं आज हिमाचल प्रदेश जाऊंगा. रायपुर हेलीपैड पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि काउंटिंग चल रही है, आखिरी तक इंतजार करना चाहिए. हम लोगों को उम्मीद थी हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वो बनती दिखाई दे रही है. आज हिमाचल प्रदेश जाऊंगा वहां का पर्यवेक्षक बनाया गया है.






हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत के करीब
हिमाचल के जीतने वाले कांग्रेसी विधायकों को रायपुर लाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां तो नहीं लाएंगे. अपने साथियों को संभाल कर रखना पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है, किसी स्तर पर जा सकती है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 68 विधानसभा सीट है, लेकिन फिलहाल चुनाव के रुझान में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी 28 से 32 के बीच सीट पर आगे है. वहीं कांग्रेस बहुमत के करीब है, लगातार 34 से 37 के बीच बनी हुई है. वहीं इस बीच अन्य एक सीट पर आगे है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है हिमाचल प्रदेश में कड़ी टक्कर है. 



इसे भी पढ़ें:


Bhanupratappur Bypoll Results: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में, एक नजर इन तीन अहम प्रत्याशियों पर