Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने मंगलवार को 68 सदस्यीय विधानसभा की एकमात्र महिला विधायक को कांग्रेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें मंत्री पद की पेशकश की.


बीजेपी विधायक को कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी की रीना कश्यप को आमंत्रित किया, जो सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा से प्रतिनिधित्व करती हैं. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए 'नारीशक्ति वंदन अधिनियम' के बारे में सदन को सूचित करने के बाद, सीएम ने लैंगिक न्याय के लिए अपना समर्थन दिया और कहा कि विधानसभा में अधिक महिला प्रतिनिधित्व करें इसकी आवश्यकता है.


सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में केवल एक मौजूदा महिला विधायक हैं और अगर वह कांग्रेस में शामिल होती हैं तो हम उन्हें कल मंत्री नियुक्त करेंगे, क्योंकि कैबिनेट में अभी भी सीटें भरी जानी बाकी हैं. बता दें कि, अब तक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित 9 मंत्रियों ने शपथ ले ली है, इसके अलावा और तीन मंत्रियों की नियुक्ति की जा सकती है. 


बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार एक सरकारी प्रस्ताव लेकर आई है. इस सरकारी प्रस्ताव के जरिए राज्य सरकार केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजेगी कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. राज्य सरकार मांग कर रही है कि गुजरात के भुज और उत्तराखंड के केदारनाथ के तर्ज पर हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. इसके साथ ही केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करे.


ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: हिमाचल में BJP नेता विपिन परमार CM सुक्खू पर तंज, बोले- ‘ग्रह ठीक नहीं लग रहे...’