Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने सोमवार में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने आपदा के बाद बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचाने के काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार वित्तीय संकट से जूझ रही है. बावजूद इसके आपदा प्रभावितों को कोई समस्या आने नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो सहायता मिली है, वह स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के तौर पर आई है. अब तक हिमाचल प्रदेश को केंद्र की ओर से कोई अंतरिम राहत राशि नहीं मिली है.


सुर्खियां बटोरने के लिए बयानबाजी कर रहा विपक्ष
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि विपक्ष के लोग केवल राजनीति करने का काम कर रहे हैं. विपक्षी नेता चाहते हैं कि वे लगातार अखबारों की सुर्खियां बटोरें. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की इन बातों का कोई जवाब नहीं देना चाहते. आपदा खत्म होने के बाद विधानसभा सत्र में सभी बातों का जवाब देंगे.


प्रभावितों तक मदद पहुंचा रही सरकार- CM सुक्खू 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्षी नेता केवल राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. यदि सरकार में तालमेल न होता, तो दो दिन के भीतर की आपदा प्रभावितों को राहत कैसे मिल जाती? उन्होंने कहा कि प्रभावितों को सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून और मानसून के दौरान भारी तबाही हुई है. अभी कई इलाकों में बारिश हो रही है और नुकसान बढ़ता ही चला जा रहा है. सरकार लगातार प्रभावितों तक पहुंच कर उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों में समन्वय नहीं है. भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस सरकार को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश में है. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अब फ्रंटफुट पर आकर अपनी सरकार का बचाव किया है.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: अफसरशाही से परेशान है हिमाचल सरकार! 'सुख की सरकार' के मंत्रियों को कौन दे रहा दुख?