Christmas Day 2022: क्रिसमस के लिए शिमला तैयार, रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर हुआ ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च
Christmas Day 2022: पहाड़ों की रानी शिमला का क्रिसमस डे और न्यू ईयर का जश्न विश्व विख्यात है. यहां जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटक बड़ी संख्या में शिमला का रुख कर रहे हैं.
Christmas Day 2022: हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस डे के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का शिमला (Shimla) पूरी तरह तैयार हो चुका है. शिमला के रिज मैदान (Ridge Ground) पर स्थित क्राइस्ट चर्च (Christ Church) और कैथोलिक चर्च (Catholic Church) रोशनी से सराबोर है. चर्च पर रंग बिरंगी लाइट की वजह से रिज मैदान और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है. दूर-दूर से शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में 25 दिसंबर क्रिसमस डे की तैयारियां पूअंरी कर ली गई हैं. इस दिन सुबह 9:30 पर पहले अंग्रेजी में और फिर सुबह 11 बजे हिंदी में प्रार्थना होगी. बीते दो साल से कोरोना की वजह से क्रिसमस डे नहीं मनाया जा सका. अब हालात सामान्य होने पर क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया जाएगा. 22 दिसंबर को चर्च में कैंडल लाइट सर्विस होगी. इस कैंडल लाइट में लोगों को क्रिसमस का संदेश दिया जाता है. क्रिसमस डे के मौके पर इंग्लैंड चलाई गई 175 साल पुरानी बेल के जरिए लोगों को प्रार्थना से पहले सूचित भी किया जाएगा.
बड़ी संख्या में शिमला का रुख कर रहे पर्यटक
पहाड़ों की रानी शिमला का क्रिसमस डे और न्यू ईयर का जश्न विश्व विख्यात है. यहां जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. दिसंबर के इस आखिरी महीने में पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. इस बार क्रिसमस डे और न्यू ईयर वीकेंड पर होने से यहां पर्यटकों की और ज्यादा भीड़ लगने की संभावना है. पर्यटकों की संभावित भीड़ के मद्देनजर शिमला पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शहर में 106 जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे. इसके अलावा शिमला पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार का एक्शन लगातार जारी, PWD के 16 सर्कल-डिविजन डिनोटिफाई