Himachal News: हिमाचल में कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में फिर फटा बदला, पांच मकान हुए तबाह
Cloudburst in Kullu: हिमाचल में हो रही भारी बारिश के बीच तबाही नहीं थम रही है. कुल्लू में एक बार फिर बादल फटने की जानकारी है. इससे पांच मकान पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है.
Kullu News: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश (Himachal Pradesh Rain) का दौर जारी है. इससे प्रदेश में सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को खासा नुकसान पहुंच रहा है. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (Cloudburst in Kullu) में एक बार फिर बादल फटने की जानकारी मिली है. यह घटना सुबह करीब चार बजे हुई.
पंचनाला में बादल फटा
जिला कुल्लू की गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फट गया. इससे दो पटवार सर्कल में भारी नुकसान हुआ है. जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने की वजह से पांच मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं, जबकि 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि भुंतर-गड़सा-मनिहार मार्ग में भी कई जगह नुकसान हुआ है. बादल फटने से निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. बादल फटने से दो पुल भी बह गए हैं और मवेशियों के बहने की भी जानकारी है. जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने नायब तहसीलदार और पटवारी को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Rain) में भारी बारिश के बाद लगातार नुकसान हो रहा है. प्रदेश सरकार को अब तक पांच हजार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश को आठ हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया है. हाल ही में केंद्रीय एजेंसी हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेकर वापस लौटी है. हिमाचल में लगातार बढ़ रहे नुकसान के बाद प्रदेश सरकार केंद्र की ओर अंतरिम राहत को लेकर टकटकी लगाए देख रही है. हालांकि यह मदद कब तक मिलेगी, इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है. इस बीच प्रदेश में और ज्यादा तबाही की भी आशंका है.