Cloud Burst in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. इस बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जगह पर भूस्खलन और बादल फटने (Cloud Burst) की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं. मनाली-लेह नेशनल हाईवे- 003 पर भी बीती रात पलचान के नजदीक बादल फटा. बादल फटने की वजह से बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर आ गए हैं. यहां सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
धुंधी से पलचान तक गाड़ियों की आवाजाही बंद
हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क धुंधी से पलचान तक सभी तरह की गाड़ियों के लिए बंद हो गई है. इसके चलते सभी गाड़ियों को अटल टनल से वाया रोहतांग होकर मनाली भेजा जा रहा है. पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने के लिए कहा है.
बता दें कि बीते साल भी हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से आई आपदा ने मंडी, कुल्लू, मनाली और शिमला में भारी तबाही मचाई थी.
तबाही ने लोगों को डराया
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त जोरदार बारिश हुई. इस जोरदार बारिश की वजह से बादल फटने जैसी स्थिति पैदा हो गई. बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर आ गए. रात के वक्त अंधेरे में कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. सिर्फ पत्थर गिरने की आवाज ही सुनाई दी. सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और नदी में भी अपना रास्ता बदल लिया है.
इन सुरक्षा निर्देश का पालन करना जरूरी
• सावधानी से गाड़ी चलाएं और रास्ते में संभावित खतरों से अवगत रहें.
• आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और यातायात अपडेट के लिए हमारे संपर्क में रहें.
• अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355, कंट्रोल रूम- 8988092298.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती, क्या मंडी सांसद के लिए खड़ी होगी मुश्किल?