एक्सप्लोरर
23 KM का सफर पूरा करने में CM सुक्खू को लगे 5 घंटे, सिक्योरिटी में तैनात पुलिस वालों का हुआ ये हाल
कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन पहुंचे. उनके स्वागत में भीड़ उमड़ पड़ी. इस वजह से उन्हें हमीरपुर से नादौन पहुंचने में पांच घंटे लग गए.
![23 KM का सफर पूरा करने में CM सुक्खू को लगे 5 घंटे, सिक्योरिटी में तैनात पुलिस वालों का हुआ ये हाल CM Sukhu took 5 hours to travel 23 kilometers, policemen engaged in security upset ann 23 KM का सफर पूरा करने में CM सुक्खू को लगे 5 घंटे, सिक्योरिटी में तैनात पुलिस वालों का हुआ ये हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/b760f380b6410fe96a05a6c465d3d2461675612380441648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, फोटो क्रेडिट- अंकुश डोभाल)
Shimla : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीन दिवसीय हमीरपुर दौरे पर हैं. 11 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार अपने गृह क्षेत्र नादौन पहुंचे. मानवीय स्वभाव के मुताबिक व्यक्ति अपने लोगों के साथ विशेष लगाव रखता है. जब भी कोई अपना नाम बनाने के बाद घर पहुंचता है, तो लोग सहज ही उसके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं. यही वजह थी कि अपने मुख्यमंत्री बेटे के इंतजार में नादौन विधानसभा क्षेत्र में उत्सव का माहौल नजर आया.
23 किलोमीटर का सफर पूरा करने में लगे पांच घंटे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर करीब 12 बजे हमीरपुर गेस्ट हाउस से नादौन के लिए रवाना हुए. हमीरपुर से नादौन की दूरी केवल 23 किलोमीटर है और यह सफर करीब 30 मिनट में पूरा हो जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री को 23 किलोमीटर का सफर पूरा करने में पांच घंटे का वक्त लग गया. जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लोग खड़े नजर आए.
भूंपल में एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए रोक दिया काफिला
खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रास्ते में इंतजार कर रहे दो लोगों के लिए भी अपना वीआईपी काफिला रोक दिया. हमीरपुर से नादौन की तरफ जाते हुए भूंपल में तो मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से मिलने के लिए पूरा काफिला रुकवा दिया और उनसे आत्मीयता के साथ मुलाकात की. यह बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे खड़े होकर अकेले ही मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सिक्योरिटी में लगे पुलिस जवानों की भी अच्छी खासी कसरत करवा दी.
बीमार बेटी के इलाज का खर्चा बहन करेगी सरकार
इससे पहले शनिवार को हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीमार बेटी के इलाज का पूरा खर्च उठाने के अभी ऐलान किया. हमीरपुर की रहने वाली 18 वर्षीय मीनाक्षी गंभीर बीमारी से ग्रसित है. मुख्यमंत्री ने बीमार बेटी के पूरा इलाज सरकार की ओर से वहन किए जाने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चिकित्सकों को भी मीनाक्षी का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)