Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Political Affair Committee) का गठन किया है. इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu), प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) समेत 25 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस कमेटी में अपनी ही सरकार में नाराज चल रहे विधायकों को भी जगह दी गई है. साथ ही चुनाव हारे नेताओं को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.


कमेटी में 25 नेता शामिल


हिमाचल कांग्रेस के राजनीतिक मामलों को लेकर गठित की गई कमेटी में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी को जगह मिली है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.


इन विधायकों को भी कमेटी में किया गया शामिल


इस कमेटी में सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और रेणुका जी से विधायक विनय कुमार को भी जगह मिली है. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंगीला राम राव, कुलदीप कुमार, रामपुर के विधायक नंद लाल, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर, घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, फतेहपुर से विधायक भवानी सिंह पठानिया, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी और लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को भी कमेटी में शामिल किया गया है.


इस कमेटी का क्या काम होगा?


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से चर्चा के बाद बनाई गई इस कमेटी का काम मुख्य रूप से समन्वय स्थापित करना होगा. यह कमेटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सभी संगठनात्मक मुद्दों के लिए बनाई गई है. इस कमेटी में न केवल सरकार-संगठन के बीच के विवादों को सुलझाने की कोशिश होगी, बल्कि समन्वय भी स्थापित होगा. लोकसभा चुनाव से पहले कमेटी का गठन बेहद महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कमेटी में भी सदस्यों की नियुक्ति के वक्त संतुलन का विशेष ध्यान रखा है. इस कमेटी में सरकार और संगठन के नेताओं को शामिल करने के साथ प्रदेश के कद्दावर नेताओं को भी जगह दी गई है.


Himachal: हिमाचल में SMC शिक्षकों के मानदेय में इजाफा, इन विभागों में होंगी भर्तियां, पढ़ें कैबिनेट के फैसले