Himachal News: पुराना वादा नहीं हो सका पूरा, CM सुक्खू ने फिर दोहराई जल्द रिजल्ट घोषित करने की बात
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा है कि सरकार जल्द ही उन परीक्षा परिणामों को घोषित करेगी जो जांच के दायरे से बाहर हैं. इससे पहले 12 मई को भी मुख्यमंत्री ने एक हफ्ते के भीतर रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी.
Himachal Pending Results: हिमाचल प्रदेश में लंबित परीक्षा परिणाम सरकार की गले की फांस बनते हुए नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सरकार की ओर से भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन परिणामों को घोषित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विजिलेंस की जांच के दायरे से बाहर सभी परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 12 मई को भी एक हफ्ते के अंदर ही रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी, लेकिन अब तक यह परिणाम घोषित नहीं हो सके हैं. मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को राहत मिली थी, लेकिन अब अभ्यर्थी अफसरशाही के इस ढीले रवैए से परेशान नजर आ रहे हैं.
लोक सेवा आयोग को सौंपा रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि गड़बड़ी के बाद भंग किए गए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं के रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को ट्रांसफर कर दिए गए हैं. राज्य सरकार प्रशासन की कार्यप्रणाली और संस्थानों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है और मेधावी व योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संचालित कर रही है. इससे ठीक उलट पूर्व भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक किए जा रहे थे.
आयु सीमा में भी छूट का वादा
12 मई को दिए बयान में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि राज्य सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है. जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिए थे और उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर दिए थे, उन परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट भी दी मिलेगी और दोबारा फीस भी नहीं ली जाएगी.
लंबे समय से अभ्यर्थी कर रहे परिणाम का इंतजार
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में सामने आई धांधली के बाद प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था. आयोग के गठन तक सभी भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पूरा कर रहा है. जिन अभ्यर्थियों के परिणाम नहीं निकले थे, वे लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे. इस बाबत अभ्यर्थी कई बार मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं. सरकार ने एक बार फिर न केवल परीक्षा परिणामों को घोषित करने की बात कही है बल्कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भी छूट दी है. सरकार की ओर से दोबारा की गई इस घोषणा के बाद अभ्यर्थियों को अब अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार है.