Himachal Pradesh: किसी भी पहाड़ी राज्य में मैदानी इलाकों के मुकाबले स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना बड़ी चुनौती रहती है. हिमाचल प्रदेश में लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अब 56 अस्पतालों में स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली यानी इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम (Information Management System) की शुरुआत करने जा रही है. इस संबंध में मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिए हैं. शुरुआत में 56 अस्पतालों में इसकी शुरुआत होगी. इससे डॉक्टर को क्लाउड आधारित सर्वर से मरीज का हेल्थ बैकग्राउंड उपलब्ध होगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए अस्पतालों में नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. इससे मरीजों को पर्ची और अन्य मेडिकल टेस्ट से संबंधित दस्तावेज या उनकी फोटोकॉपी साथ में ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी. उनका पूरा बैकग्राउंड पहले से ही अस्पतालों में उपलब्ध होगा.


डिजिटल कार्ड बनाने का काम पूरा


सीएम सुक्खू ने कहा कि डॉक्टर भी एक क्लिक पर मरीजों का मोबाइल नंबर अंकित करते डालते ही उसके स्वास्थ्य के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. अभी प्रदेश में 73 फ़ीसदी लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं.


हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान


सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जा रहे हैं. अभी तक ऐसे 35 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान राज्य में बनाए जा चुके हैं, जहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य 33 संस्थानों में भी जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.


ये भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल के इन चार जिलों में बर्फबारी का अलर्ट, जानें- कब करवट लेगा मौसम?