Himachal Pradesh News: जिला शिमला के रोहड़ू के राजकीय महाविद्यालय सीमा का नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान इसकी घोषणा की.
सीमा कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल से सीमा कॉलेज में बीएड का कोर्स भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने हॉस्टल निर्माण के लिए उदार वित्तीय मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज में मल्टीपर्पज़ भवन भी बनाया जाएगा.
वीरभद्र सिंह ने सियासी जीवन में कुल 14 चुनाव लड़े
अपने 60 साल के राजनीतिक सफर के दौरान वीरभद्र सिंह ने कुल 14 चुनाव लड़े. वे आठ बार विधायक, छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे. वीरभद्र सिंह 1962, 1967, 1971, 1980 और 2009 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. इसके अलावा वे 1983, 1985, 1990, 1993, 1998, 2003, 2009, 2012 और 2017 में विधायक रहे. 1983, 1985, 1993, 1998, 2003 और 2012 में उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.
उनकी स्कूली शिक्षा शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. छह बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 1962 से महासू लोकसभा क्षेत्र से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
रोहड़ू इलाके को CM सुक्खू की सौगात
कॉलेज का नाम वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की घोषणा से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला जिला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र को 100.95 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने 29.22 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक सीए स्टोर का लोकार्पण किया, जिसकी क्षमता 700 मीट्रिक टन से बढ़कर अब 2031 मीट्रिक टन हो गई है. इसके सीए स्टोर से क्षेत्र के सेब बागवानों को बहुत लाभ मिलेगा. यह सीए स्टोर अल्ट्रा मॉर्डन ग्रेडिंग की सुविधा से भी लैस है.
इसकी क्षमता 5 मीट्रिक टन प्रति घंटा है. इस स्टोर में 20.93 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम पक्ष की अपील शिमला कोर्ट से खारिज, तोड़ी जाएंगी संजौली मस्जिद की 3 मंजिलें