CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की बिजली सब्सिडी सरेंडर करने की घोषणा, समृद्ध लोगों से भी की अपील
Himachal Pradesh News: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने हर मीटर पर घरेलू उपभोक्ता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. मीडिया के पूछे गए सवाल का मुख्यमंत्री ने जवाब दिया.
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के खुशहाल लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की है. उन्होंने खुद भी बिजली सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम से अलग-अलग स्थानों पर पांच बिजली मीटर हैं. हर मीटर पर 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती है. इस तरह पांच मीटर पर 625 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही थी. अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली सब्सिडी सरेंडर करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि कैबिनेट के सदस्य भी जल्द बिजली सब्सिडी छोड़ने वाले हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में संपन्न लोगों के नाम पर कई मीटर हैं. मंत्रिमंडल के सभी सदस्य बिजली सब्सिडी छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री का दावा है कि बिजली सब्सिडी छोड़ने से सालाना 200 करोड़ रुपये का फायदा होगा. उन्होंने खुशहाल बिजली उपभोक्ताओं से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों का भागीदार बनने की अपील की. मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले वक्त में मंत्री भी डोमेस्टिक बिजली मीटर पर मिलने वाली सब्सिडी को सरेंडर कर देंगे.
कब मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली?
हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने हर मीटर पर घरेलू उपभोक्ता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जल्द 300 यूनिट बिजली के वादे को पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा जरूरतमंदों को सब्सिडी का लाभ देने की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समृद्धशाली लोगों को सब्सिडी की जरूरत नहीं है. ऐसे में संपन्न बिजली उपभोक्ताओं से सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का आग्रह मात्र है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वेच्छा से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी का परित्याग करने का निवेदन किया.
ये भी पढ़ें-