एक्सप्लोरर
कैबिनेट की बैठक में शामिल होने अपने आवास से पैदल सचिवालय पहुंचे CM सुक्खू, लोगों से की बात
Himachal Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की राज्य सचिवालय की ओर पैदल आने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद थे.
![कैबिनेट की बैठक में शामिल होने अपने आवास से पैदल सचिवालय पहुंचे CM सुक्खू, लोगों से की बात CM Sukhvinder Singh Sukhu arrived for Cabinet Meeting walking with PWD Minister Vikramaditya Singh Ann कैबिनेट की बैठक में शामिल होने अपने आवास से पैदल सचिवालय पहुंचे CM सुक्खू, लोगों से की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/a31422800bf74682d5dfaa78cc2bc9231724574158228998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैबिनेट मीटिंग के लिए पैदल पहुंचे CM सुक्खू
Source : अंकुश डोभाल
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला से राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. रविवार की छुट्टी के बावजूद मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा होनी है.
बैठक के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने आधिकारिक आवास 'ओक ओवर' से पैदल ही राज्य सचिवालय के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. राज्य सचिवालय आते वक्त मुख्यमंत्री ने पैदल आवाजाही कर रहे लोगों के साथ संवाद भी किया.
पहले भी पैदल आते रहे हैं CM सुक्खू
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सीएम सुक्खू अपने आधिकारिक आवास से पैदल राज्य सचिवालय की ओर आए हों. इससे पहले भी वो कई बार पैदल ही सचिवालय की ओर आए हैं. मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ओक ओवर की दूरी राज्य सचिवालय से करीब 1.5 किलोमीटर है.
सचिवालय की ओर आते हुए जब मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात कुछ जवानों ने पास से गुजर रहे लोगों को रोकने का इशारा किया, तो मुख्यमंत्री ने ऐसा करने से सख्त मनाही की और लोगों की आवाजाही को साधारण तौर पर चलते रहने देने के लिए कहा.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की राज्य सचिवालय की ओर पैदल आने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. मुख्यमंत्री की एक प्रशंसक ने अपने अकाउंट पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- 'सरकारी तामझाम छोड़कर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट बैठक के लिए पैदल सचिवालय पहुंचे. उनके साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे.'
उन्होंने आगे लिखा कि 'सीएम सुक्खू व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके विरोधियों को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ता हिमाचल रास नहीं आ रहा.'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)