Himachal Pradesh New: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने पिछली बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार में रहते हुए आम जनता को ठगने का काम किया. प्रदेश में राजस्व विभाग से जुड़े करीब 22 हजार मामले लंबित पड़े हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जनमंच का आयोजन किया गया, तो इन मामलों का निपटारा क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि जनमंच के नाम पर बीजेपी आम लोगों को ठगती रही, लेकिन अब कांग्रेस (Congress) सरकार आम लोगों की इस समस्या का समाधान करेगी.


सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों पर आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी किया है. इसकी शुरुआत जिला मंडी और कुल्लू से होने जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक हिमाचल प्रदेश को कोई सहायता नहीं दी है. विशेष राहत पैकेज देना तो दूर, अब तक हिमाचल प्रदेश की ओर से क्लेम किया गया मुआवजा भी सरकार की ओर से नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम ने दोबारा हिमाचल प्रदेश के नुकसान का जायजा लेकर गई है. ऐसे में अब भी राज्य सरकार को उम्मीद है कि केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाएगी.



जिला परिषद कैडर की मांग कर करेंगे विचार


साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं का चरित्र आम जनता के सामने आ चुका है. विधानसभा में सरकारी संकल्प के दौरान बीजेपी विधायकों ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने वाले संकल्प का साथ नहीं दिया. वहीं, जिला परिषद कैडर की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जिला परिषद के कुछ कर्मचारियों को स्टेट कैडर में ला दिया है. प्रदेश की स्थिति जब ठीक होगी, तब अन्य कर्मचारियों के बारे में भी विचार होगा.


विधानसभा में पास हुआ था सरकारी संकल्प


बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार संकल्प लेकर आई. इस सरकारी संकल्प में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया. विधानसभा में कई घंटे तक चली चर्चा के बाद विपक्ष में बैठी बीजेपी ने इस संकल्प का समर्थन नहीं किया. ऐसे में अब कांग्रेस लगातार बीजेपी को इसी मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: बीजेपी ने सूक्खू सरकार के 5 साल पूरा करने पर जताया संशय, राजस्व मंत्री बोले- ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’