Himachal Pradesh News: धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने पहुंचे कई नेता, सीएम सुक्खू और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
India vs New Zealand Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ही कई नेता पहुंचे.
IND vs NZ: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की खूबसूरत धौलाधार वासियों के बीच बने धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. यह मैच देखने हिमाचल प्रदेश की राजनीति के सियासी दिग्गज भी पहुंचे हुए हैं.
मैच देखने के लिए खास तौर पर दिल्ली से बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा(J. P. Nadda) मैच देखने आए हैं. तो वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) भी कैबिनेट में अपने सहयोगी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshwardhan Chauhan) के साथ मैच देखने के लिए आए हुए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का परिवार भी मैच देखने पहुंचा हुआ है.
मैच देखने पहुंचे सियासी दिग्गज
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur), हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और अन्य बीजेपी विधायक भी मैच देखने के लिए आए हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) का क्रिकेट स्टेडियम है. धौलाधार की खूबसूरत वादियों के बीच बना यह स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार है. यहां क्रिकेट के खेल का रोमांच खूबसूरती की वजह से और भी ज्यादा बढ़ जाता है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ने हिमाचल प्रदेश को विश्व भर में एक अलग पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
विश्व कप का 21 वां मैज धर्मशाला में खेला जा रहा है
दरअसल, हम आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं और सभी मैच में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड ने भी चार मैचों में सभी में जीत हासिल की है. दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए मैदान पर हैं. इस मैच को देखने कई राजनीति के सियासी दिग्गज भी पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल सरकार ने लकड़ियों पर लगे प्रतिबंध को हटाया, अब बिना परमिट के ले जा सकेंगे बाहर