विवाद के बीच CM सुक्खू का कंगना रनौत पर बड़ा बयान, कहा- 'उनके पिता को कांग्रेस ने...'
CM Sukhu on Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि एक्ट्रेस कंगना रनौत के पिता कांग्रेस में थे और पार्टी ने उन्हें मंडी में महासचिव बनाया था.
Himachal Pradesh News: सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उपजे विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल की बेटी करार दिया है. सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट के कारण कांग्रेस विरोध का सामना कर रही है. हालांकि श्रीनेत पोस्ट को लेकर सफाई भी दी है.
सीएम सुक्खू ने कहा, ''कंगना रनौत हिमाचल की बेटी हैं. उनके माता-पिता यहां रहते हैं. उनके पिता को मंडी में कांग्रेस ने अपना महासचिव बनाया था.'' बीजेपी के कई नेता कंगना रनौत के समर्थन में खड़े हो गए हैं और कांग्रेस की आलोचन कर रहे हैं. प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, ''बीजेपी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का जा रही है. महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है. पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश नाराज है. कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.''
कंगना ने श्रीनेत के बयान पर दिया यह जवाब
बीजेपी की महिला नेत्रियों ने भी सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, कंगना रनौत ने भी इस पर विरोध जताया है और उनका कहना है कि हर महिला सम्मान की हकदार है. कंगना ने कहा, ''मुझे सबसे ज्यादा मंडी शब्द से चोट पहुंची है जो कि छोटी काशी के रूप में जानी जाती है और कई ऋषियों की भूमि रही है.''
कंपना के समर्थन में यह बोलीं सुप्रिया
उधर, बीजेपी की साइना एनसी ने वीडियो मेसेज जारी कर कहा, ''समय आ गया है कि हम स्टीरियो टाइप से लड़ें. जो महिलाएं फिल्म, फैशन या किसी अन्य पेशे से आती हैं वह सावर्जनिक जीवन से सक्रिय रूप से क्यों नहीं जुड़ सकतीं? यह अपने देश के प्रति कुछ अच्छा करने की भावना है जिस वजह से कंगना रनौत ने बीजेपी से जुड़ना पसंद किया है.''
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश उप-चुनाव: BJP ने कांग्रेस के सभी 6 बागियों पर जताया भरोसा, किसे कहां से दिया टिकट?KA