One Year of Sukhu Goverment: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को आज एक साल का वक्त पूरा हो गया. साल 2022 में आज ही के दिन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. एक साल पूरा होने से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनका एक साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है. सरकार ने जनता को कांग्रेस ने जनता को सत्ता में आने से पहले 10 गारंटी दी थी. इनमें तीन गारंटी पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य सात गारंटी को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
आपदा प्रभावितों तक पहुंचाई गई राहत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं. बावजूद इसके सरकार बेहतरीन काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता तक राज्य की परियोजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में भी राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया. हर आपदा प्रभावित तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार का पूरा तंत्र जुटा रहा. उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने अपने संसाधनों पर 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज भी जारी किया.
बीजेपी में वर्चस्व की जंग
भारतीय नेता पार्टी की ओर से 11 दिसंबर के दिन मनाया जा रहे आक्रोश दिवस को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध करना भाजपा की मजबूरी है. विपक्ष में रहते हुए उन्हें विरोध करना ही पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल बीजेपी में वर्चस्व की भारी लड़ाई है. पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. दोनों में राजनीतिक वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि एक साल में विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन बेवजह शोर डालकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल के भीतर ही तीन गारंटी को पूरा कर दिया है, लेकिन विपक्ष को यह नजर नहीं आ रहा.