Himachal: सीएम सुक्खू बोले- 'अधिकांश सड़कें खुलीं, हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए सुरक्षित, आपका स्वागत है'
Himachal Pradesh News: बीते महीने आई प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटकों का हिमाचल आना-जाना बंद हो गया था. सीएम सुक्खू ने इन पर्यटकों को भरोसा दिलाया है कि अब हिमाचल उनके लिए पूरी तरह सुरक्षित है.
![Himachal: सीएम सुक्खू बोले- 'अधिकांश सड़कें खुलीं, हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए सुरक्षित, आपका स्वागत है' cm sukhvinder singh sukhu claims himachal pradesh is now safe for tourists Himachal: सीएम सुक्खू बोले- 'अधिकांश सड़कें खुलीं, हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए सुरक्षित, आपका स्वागत है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/d2cb1f7d2ae730b18ee08d0408572d4b1694010457525490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बुधवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अधिकांश पर्यटन स्थलों (Tourist Places) को जोड़ने वाली सड़कें काफी हद तक बहाल कर दी गई हैं और अब हमारे राज्य की यात्रा करना सुरक्षित है. सीएम सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. कांगड़ा के लिए प्रस्थान करते वक्त अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में पत्रकारों से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए सुरक्षित है. चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और राज्य के अन्य हिस्सों में उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़कें गाड़ियों के आने-जाने के लिए फिर से खोल दी गई हैं.
सीएम सुक्खू ने इस दौरान आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया. सीएम सुक्खू ने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को हायता पहुंचाई जा रही है. सुक्खू ने विपक्ष पर ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाया और नाराजगी जाहिर करते हु कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति रखने की जगदह राजनीतिक जोड़-तोड़ में लग गए हैं.
सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर को दी यह नसीहत
सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को इस मामले को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाना चाहिए. जिस तरह से केदारनाथ और भुज त्रासदी के बाद पैकेज दिए गए थे, उसी तरह हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की अपील करनी चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से बार-बार कह रही है कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए लेकिन उसने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है. सीएम ने राज्य की जनता को यह आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल के इन इलाकों में हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)