Himachal: 'वो ठगने का काम कर रहे हैं', हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार
Sukhvinder Singh Sukhu News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को सच बोलना चाहिए. अगर विधायक निधि बंद करने की कोई चिट्ठी उनके पास है, तो वे उसे चिट्ठी को दिखाएं.
![Himachal: 'वो ठगने का काम कर रहे हैं', हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार CM Sukhvinder Singh Sukhu counter attack on Jairam Thakur Himachal Pradesh Politics Ann Himachal: 'वो ठगने का काम कर रहे हैं', हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का जयराम ठाकुर पर पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/b2c96c2ccc2b029a021ba5dc258ef4d31706341045088658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले 29-30 जनवरी को विधायक प्राथमिकता की बैठक राज्य सचिवालय में होनी है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधायक प्राथमिकता की बैठक में शामिल न होने की बात कही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने विधायक निधि की किस्त जारी न होने पर बीजेपी विधायक दल के साथ बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं. इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का बयान भी सामने आया है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "वह नहीं जानते कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर क्या बोल रहे हैं? सरकार ने विधायक निधि बंद नहीं की है. जयराम ठाकुर राज्य सचिवालय की एक फाइल के पीछे घूम रहे हैं. इससे बेहतर होता है कि वह दिल्ली जाकर आपदा प्रभावितों के लिए मदद लाते. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा विधायक निधि के लिए जय राम ठाकुर इतने बेताब क्यों हैं? उन्होंने कहा वह ठगने का काम कर रहे हैं. विपक्ष सिर्फ सुर्खियां बनने के लिए ऐसी बातें कर रहा है."
MLA फंड के लिए आखिर क्यों बेताब हैं जयराम ठाकुर? बंद नहीं हुई विधायक निधि- CM @SukhuSukhvinder @ABPNews #HimachalPradesh pic.twitter.com/PgPKSi3PcZ
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 27, 2024
बीजेपी ने नहीं दिया आपदा प्रभावितों का साथ- CM
उन्होंने कहा कि विपक्ष को सच बोलना चाहिए. अगर विधायक निधि बंद करने की कोई चिट्ठी उनके पास है, तो वे उसे चिट्ठी को दिखाएं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायकों को डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. अब इसकी सिर्फ आखिरी किस्त बची है. वह भी जल्द जारी होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की, लेकिन बीजेपी विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान संकल्प का साथ नहीं दिया.
सरकार धन का दुरुपयोग नहीं कर रही- CM सुक्खू
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का क्लेम केंद्र सरकार को भेजा है, लेकिन अब तक यह पैसा भी जारी नहीं हुआ है. बीजेपी नेता केंद्र में जाकर हिमाचल प्रदेश की मदद रोकने का काम कर रहे हैं. वहीं, 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार धन का दुरुपयोग नहीं कर रही है. कार्यक्रम में जो भी लंच आयोजित हो रहा है उसका पैसा भी सरकार नहीं दे रही, बल्कि अन्य लोग इसका खर्च वहन कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन है. इसमें किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र में जाकर भी लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर को सिर्फ कुछ खाने के लिए चाहिए, इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-HP News: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल का युवाओं को खास संदेश, कहा- 'नशे से दूर रहकर प्रदेश की...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)