Diesel Price in Himachal: नए साल पर सीएम सुक्खू ने सबको किया निराश, डीजल पर 3 रुपए बढ़ाया VAT
VAT increased on Diesel: हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाकर प्रदेश के लोगों को निराश किया.
![Diesel Price in Himachal: नए साल पर सीएम सुक्खू ने सबको किया निराश, डीजल पर 3 रुपए बढ़ाया VAT CM sukhvinder Singh Sukhu disappointed everyone Himachal government increased VAT on diesel by three rupees Diesel Price in Himachal: नए साल पर सीएम सुक्खू ने सबको किया निराश, डीजल पर 3 रुपए बढ़ाया VAT](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/48dd0eed43d1d12153cb3509e2058d551673165106221369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Government increased VAT on Diesel: हिमाचल प्रदेश की नई सरकार ने नए साल पर प्रदेश के लोगों को नया तोहफा दिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Govwernment) ने डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स यानि वैट (VAT) में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है. इससे पहले डीजल ( Diesel price in Himachal ) पर प्रति लीटर 4 रुपए 40 पैसे वैट था. अब इस वैल्यू ऐडेड टैक्स बढ़ाकर 7 रुपए 40 पैसे कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद शिमला में अब डीजल का दाम भी 85.93 प्रति लीटर हो गया है. डीजल पर वैट की दरों में बढ़ोतरी हिमाचल सरकार ने उस दिन लिया जिस दिन सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है.
हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव भरत खेड़ा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बढ़े हुए वैट के दाम 7 जनवरी की आधी रात से लागू हो गए हैं. अब डीजल का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त तीन रुपए चुकाने होंगे. इसका असर फल और सब्जियों के दाम में भी देखने को मिलेगा. क्योंकि प्रदेश में अन्य सेवाएं पहुंचाने वाले डीजल से चलते हैं. भले ही आपके पास गाड़ी डीजल वाली गाड़ी न हो, लेकिन उपभोक्ता पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा.
जनता पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
कांग्रेस पार्टी में विपक्ष में रहते हुए कई बार पढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों पर तत्कालीन बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की. अब सत्ता पक्ष में रहते सरकार की ओर से डीजल में VAT की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसका सीधा असर आम आदमी पर देखने को मिलेगा. जहां एक तरफ प्रदेश भर में समर्थक अपने विधायकों को मंत्री पद मिलने का जश्न मना रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर आम जनता पर सरकार ने तीन रुपए का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.
विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से डीजल पर तीन रुपए वैल्यू ऐडेड टैक्स की बढ़ोतरी पर बीजेपी ने हमला साधा है. हिमाचल बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा है कि यह सरकार (Sukhvindwer Singh sukhu) का जनविरोधी निर्णय है. डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने से इसका सीधा असर आम लोगों के साथ किसानों पर पड़ेगा. डीजल सीधे तौर पर माल-भाड़े से जुड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार का निर्णय यह जनविरोधी है.
ये भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश को मिली नई कैबिनेट, विक्रमादित्य सिंह समेत ये सात विधायक बने मंत्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)