Himachal Pradesh News: हर बच्चे को पहली सीख उसके माता-पिता से ही मिलती है. इस तरह माता-पिता ही बच्चों के पहले गुरु होते हैं, लेकिन हर किसी को यह सुख नसीब नहीं होता. देश में कहीं ऐसे बच्चे हैं, जिनके सिर से बचपन में ही माता-पिता का हाथ उठ जाता है. हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे बच्चों की संख्या करीब छह हजार है. 


हिमाचल प्रदेश सरकार ने कानून के तहत इन निराश्रित बच्चों को 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेट' का दर्जा दिया है. इस तरह से सरकार ही इन बच्चों के माता-पिता है. सरकार ही इनका सारा खर्च उठा रही है और माता-पिता की तरह ही इन्हें पॉकेट मनी देने के साथ घूमने-फिरने की व्यवस्था भी कर रही है.


चंडीगढ़ और दिल्ली घूमने जाएगें 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेट' 


गुरुवार को हिमाचल प्रदेश से 22 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेट' तीन राज्यों के भ्रमण के लिए रवाना हुए हैं. इनमें 16 बेटियां और छह बेटे शामिल हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 






शिमला से यह बच्चे वोल्वो में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए हैं. सबसे पहले यह बच्चे पिंजौर गार्डन घूमेंगे और इसके बाद सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ भी घूमेंगे. चंडीगढ़ से शताब्दी एक्सप्रेस में बच्चे दिल्ली जाएंगे और दिल्ली में लाल किला समेत अन्य ऐतिहासिक जगह देखेंगे. यह बच्चे पहली बार देश की राजधानी नई दिल्ली जाएंगे.


दिल्ली से गोवा फ्लाइट में जाएंगे 'चिल्ड्रन ऑफ स्टेट' 


इसके बाद इन बच्चों को दिल्ली से गोवा फ्लाइट के जरिए भेजा जाएगा. गोवा में बच्चे पांच दिन रुककर घूमेंगे. यह पहली बार है, जब चिल्ड्रन ऑफ स्टेट को इस तरह बाहरी राज्यों में घूमने के लिए भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया गया है. सरकार ही उनके लिए सारी व्यवस्था कर रही है.


उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसा महसूस नहीं होने दिया जा रहा कि उनके माता-पिता नहीं है. सरकार इनका पूरा ध्यान रख रही है. उन्होंने कहा कि बच्चे एक्सपोजर टूर पर जा रहे हैं और यह नई चीज सीखकर वापस आएंगे.


मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे पढ़ाई से इतना सब नहीं सीखते, जो एक्स्पोज़र हासिल कर सीख पाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे वोल्वो बस, ट्रेन और फ्लाइट में सफर का आनंद लेते हुए चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा घूमेंगे.


ये भी पढ़ें-  कुल्लू के गांव में 17 मकान जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया मदद का ऐलान