CM Sukhu Health Update: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू की सेहत में सुधार, दो दिन में वापस लौटेंगे शिमला
CM Sukhu Health News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सेहत में अब सुधार है. पेनक्रियाज में सूजन के चलते फिलहाल सीएम सुक्खू दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की सेहत में अब सुधार है. दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. सीएम सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया है कि वे दो दिनों में वापस शिमला (Shimla) लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. वह अभी डॉक्टर की ऑब्जर्वेशन में हैं. जल्द ही वे वापस आ जाएंगे. ऐसे में सीएम के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है कि वह दिवाली का त्योहार शिमला में ही मनाएंगे. बीते 25 अक्टूबर को अचानक पेट में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल हैं. हालांकि, अब तक उनके प्रचार में जाने पर संशय बना हुआ है. डॉक्टर ने मुख्यमंत्री को रेस्ट करने की सलाह दी है. ऐसे में वे शायद ही राजस्थान के चुनाव प्रचार में जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बेवजह ज्यादा यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है.
सीएम के मीडिया सलाहकार ने और क्या बताया?
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में उनसे मिलने वाले लोगों की भारी भीड़ लग रही थी. ऐसे में उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने का फैसला लिया गया. नरेश चौहान ने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करने की किसी को भी इजाजत नहीं थी. यही वजह रही कि मुख्यमंत्री की सेहत में तेजी से सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री के शुभचिंतकों का उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए फोन आ रहा है. वह उन्हें बताना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही वापस शिमला लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- Himachal Politics: 'हिमाचल की जनता से झूठ बोल रही कांग्रेस सरकार', आपदा राहत को लेकर BJP सांसद सुरेश कश्यप का निशाना