Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में अपने आधिकारिक निवास ओक ओवर में बान का पौधा लगाकर 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस साल वन विभाग ने प्रदेश की नौ हजार हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. खास बात है कि लाहौल-स्पीति में भी महिला मंडल बढ़चढ़ कर पौधरोपण गतिविधियों के साथ वन संरक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.


इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों की ताकत में इजाफा किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट- FCA के पहले चरण की स्वीकृति के बाद किसी भी परियोजना के दायरे में आने वाले पेड़ों को काटने के लिए वन विकास निगम के अधिकारियों के साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी शक्तियां सौंपने की घोषणा की.


पौधारोपण को बढ़ाकर 60 फीसदी करने पर जोर


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सूखे और क्षतिग्रस्त पेड़ों के डिस्पोजल की एसओपी भी जारी की. इसके तहत वन रक्षक स्तर पर दो पेड़ और डीएफओ के स्तर पर 25 पेड़ काटने की मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री ने वन क्षेत्र में फलदार पौधों के रोपण को 30 से बढ़ाकर 60 फीसदी करने पर जोर दिया है. आने वाले दस साल में सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वन विभाग और निगम ने बीते साल 15 हजार क्षतिग्रस्त पेड़ों को प्रोसेस किया और इससे लकड़ी की बिक्री से राजस्व प्राप्त हुआ. इससे राज्य सरकार की रॉयल्टी आय सिर्फ डेढ़ साल में ही 35 से बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गई.


हिमाचल बनेगा हरित ऊर्जा राज्य- मुख्यमंत्री सुक्खू 


75वें वन महोत्सव के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को 31 मार्च, 2026 तक पूरा करना है. उन्होंने कहा कि इसमें वन विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. सुक्खू सरकार ने ऊना जिला के पेखूबेला में 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की है. आने वाले छह महीने में दो अन्य सौर संयंत्र शुरू कर दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है, जो हिमाचल प्रदेश को उसके हरित ऊर्जा राज्य बनने के लक्ष्य के मार्ग को प्रशस्त करेगा.


हिमाचल में 21 पोस्ट कोड के नतीजे जल्द घोषित, CM सुक्खू ने किया 30 हजार पद सृजित करने का दावा