Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान (Naresh Chauhan) ने बीजेपी (BJP) पर जोरदार पलटवार किया है. नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी के नेता आपसी वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस (Congress) ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादे किए थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. सरकार ने पहले ही कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली कर दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता तथ्यहीन बयानबाजी करने में लगे हुए हैं. प्रदेश की जनता सारी सच्चाई जानती है.


मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर्मचारियों ने जोर-शोर से उठाई. कर्मचारी चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में लाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने कर्मचारियों से वादा किया और यह बड़ा काम सत्ता में आने के बाद पूरा कर दिखाया है.


'बीजेपी नेताओं को नहीं दिख रहा काम'


चौहान ने कहा कि अन्य गारंटी पर भी कांग्रेस सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को यह काम दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेताओं को यह काम दिखता नहीं तो उन्हें रिटायर्ड कर्मचारियों से जाकर पूछना चाहिए कि क्या उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम मिल रही है या नहीं? 


स्टार्टअप फंड की गारंटी को किया गया पूरा


सोमवार को ही सीएम सुक्खू ने 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड की गारंटी को पहले चरण में लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि ई-टैक्सी की खरीद में 50 फीसदी सब्सिडी देने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है. यह योजना तीन चरणों में पूरी होगी.


तथ्यहीन बयान कर रहे बीजेपी नेता- चौहान


नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी के नेता इन दिनों बौखलाहट में हैं. बौखलाहट की वजह से ही लगातार नेता तथ्यहीन बयानबाजी करने में लगे हुए हैं. नरेश चौहान ने कहा कि सरकार ने हर मोर्चे पर खुद को साबित कर दिखाया है. ऐसे में विपक्ष में बैठी बीजेपी काफी परेशान नजर आ रही है. यही वजह है कि उनके नेता तथ्यहीन बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कांग्रेस सरकार पर गारंटी पूरा न कर पाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.


ये भी पढ़ें- Himachal News: 'हिमाचल में नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए गठित हो स्पेशल कमेटी', सुक्खू सरकार से ABVP की मांग