CM Sukhu In Delhi: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) इन दिनों दिल्ली (Delhi) के दौरे पर हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने राहुल गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. राहुल गांधी के अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) से भी मुलाकात की है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है. इसे लेकर सीएम सुक्खू ने ट्वीट भी किया. हिमाचल प्रदेश में अडानी समूह के साथ प्रदेश सरकार की टसल बढ़ती हुई नजर आ रही है. सरकार की बार-बार वार्ता के बावजूद अडानी समूह माल-भाड़े को लेकर समन्वय बैठाने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार के एक्साइज और टैक्सेशन विभाग ने अडानी समूह के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी भी की है.



सीएम सुक्खू ने जी. किशन रेड्डी के सामने रखा पर्यटन का मुद्दा


इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन के विकास का मुद्दा केंद्रीय मंत्री के सामने रखा. हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन राज्य है और यहां की जीडीपी में पर्यटन का 4.3 फीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. ऐसे में केंद्र का सहयोग भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं चाहती कि केंद्र सरकार का सहयोग कम हो.


ये भी पढ़ें- Immovable Property: हिमाचल सरकार का फरमान, तैनाती वाले स्थान पर अफसर नहीं खरीद सकेंगे संपत्ति