Himachal Pradesh News: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पहुंचे हुए हैं. होली के पावन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की. श्री श्री रविशंकर पालमपुर (Palampur) में बन रहे हिमालयन आश्रम में ठहरे हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के बीच प्रदेश में नशा निवारण और युवा पीढ़ी को तनाव और अवसाद मुक्त जीवन जीने के लिए सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) की ओर से किए जा रहे संयुक्त प्रयास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
चार जेलों में स्किल सेंटर होंगे स्थापित
श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं. सोलन और पालमपुर में 245 से ज्यादा छात्र इलेक्ट्रिकल और सोलर स्टडी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा 800 से अधिक युवाओं को युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाए जा चुके हैं. संस्था प्रदेश की चार जेलों शिमला, नाहन, मंडी और धर्मशाला में स्किल सेंटर स्थापित करने पर भी काम कर रही है.
सरकार देगी हर संभव मदद- CM सुक्खू
इसके अलावा चंबा, कुल्लू और मनाली के 10 सीमावर्ती सरकारी स्कूलों में भी सौर ऊर्जा संचालित डिजिटल कक्षाओं को उन्नत किया जा चुका है. श्री श्री रविशंकर ने कौशल विकास के लिए सरकार से भवन उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया. साथ ही उन्होंने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर भी चिंता व्यक्त की. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संस्था की ओर से किए जा रहे कामों की सराहना की. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से संस्था को हर संभव मदद देने का काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने का काम कर रही है. प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
युवाओं को नशे से दूर रखने पर हो रहा काम
साथ ही मुख्यमंत्री ने ड्रग एडिक्शन और मेंटल हेल्थ के साथ सनातन संस्कृति ग्रीन एनर्जी और प्राचीन परंपराओं के उत्थान के लिए सरकार की वचनबद्धता को श्री श्री रविशंकर के आगे दोहराया. सरकार नशे के खिलाफ कड़ा कानून जा रही है. इससे युवाओं को नशे से दूर रखा जाएगा. साथ ही शिक्षण संस्थानों में भी बच्चों को नशा न करने के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से योग और प्राणायाम को आत्मसात करने के लिए साथ मिलकर काम करने का भी आश्वासन दिया.