Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वायनाड से वापस दिल्ली पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.


मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश के लिए सहयोग मांगा है. यह सहयोग विशेष तौर पर केंद्र से आयोजित पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए मांगा गया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नए इंटीग्रेटेड टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की भी मांग उठाई है.


पौंग बांध जलाशय को बनाया जाएगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जिला कांगड़ा के देहरा में आरोग्य केंद्र और हेल्थ रिजॉर्ट के साथ जिला बिलासपुर के औहर में इंटीग्रेटेड पर्यटन परिसर बनाने के लिए मदद करने का अनुरोध किया है.


मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि भाखड़ा और पौंग बांध में वॉटर स्पोर्ट्स की अपार संभावना है. स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत पौंग बांध जलाशय को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए तय किया है.


शेखावत ने CM सुक्खू को दिया मदद का आश्वासन 


केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उचित स्तर पर एक महीने में पर्यटन केंद्रों के निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं पर काम होगा. इसके साथ ही उन्होंने जल्द स्वीकृति का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने प्रदेश में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ धनराशि जारी करने आश्वासन भी दिया.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सतत विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए इंद्राय के विकास और स्मारक सुविधा के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: शिमला में PPP मोड पर चल रही पांच पार्किंग की होगी समीक्षा, CM सुक्खू ने किया सब कमेटी का गठन