दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM सुक्खू, हिमाचल में पुनर्निर्माण के लिए मांगी आर्थिक मदद
CM Sukhu Meets HM Amit Shah: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने रियायती हेलीकॉप्टर सेवा योजना के तहत अलग-अलग मार्गों को शामिल करने का भी आग्रह किया.
![दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM सुक्खू, हिमाचल में पुनर्निर्माण के लिए मांगी आर्थिक मदद CM Sukhvinder Singh Sukhu meets Home Minister Amit Shah in Delhi seeks financial help for reconstruction in Himachal Pradesh ANN दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM सुक्खू, हिमाचल में पुनर्निर्माण के लिए मांगी आर्थिक मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/875e00c09ff372a26722d7af8246336a1704383235541367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Sukhu Delhi Visit: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीएम ने हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बरसात की वजह से आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर चर्चा की. उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि हिमाचल ने प्राकृतिक आपदा से संबंधित आकलन रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. उन्होंने आग्रह किया है कि राज्य सरकार की ओर से की जा रही पुनर्निर्माण कार्यों में मदद के लिए केंद्र सरकार धन राशि जल्द से जल्द जारी करे.
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रियायती हेलीकॉप्टर सेवा योजना के तहत अलग-अलग मार्गों को शामिल करने का भी आग्रह किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले ही मार्गों का विवरण मंत्रालय को भेज दिया है. उन्होंने आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस संबंध में मंजूरी दी जाए, ताकि प्रदेश के लोगों को उसका लाभ मिल सके.
सीएम ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की लंबित राशि मांगी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत 658.31 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि गृह मंत्रालय ने केवल 3.87 करोड़ रुपये की राशि के 14 कार्यों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. उन्होंने शेष धन राशि जल्द से जल्द स्वीकृत करने का आग्रह करते हुए कहा कि इन गांवों का विकास राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की जानकारी सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी दी है.
ये भी पढ़ें- Himachal News: शिमला पुलिस ने तोड़ी ड्रग माफियाओं की कमर, एक साल में करोड़ों की प्रॉपर्टी फ्रीज, 135 गाड़ियां सीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)