Sukhvinder Singh Sukhu Meets Sonia Gandhi And Priyanka Gandhi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इन दिनों शिमला (Shimla) आई हुई हैं. दोनों नेता शिमला के छराबड़ा में बने अपने घर पर ठहरी हुई हैं. इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने दोनों नेताओं के साथ घर पर पहुंचकर मुलाकात की. संभवत: यह पहली बार है, जब दोनों नेताओं ने घर पर कोई राजनीति से जुड़ी मुलाकात की हो. इससे पहले जब भी गांधी परिवार का कोई सदस्य शिमला अपने घर पर आता है, तो राजनीति से दूरी ही बनाकर रखता है. शिमला पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार सुबह ही वापस दिल्ली रवाना हुए हैं.
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की. साथ ही हिमाचल प्रदेश में खाली पड़े मंत्री पदों को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा बोर्ड और निगम में नेताओं की एडजस्टमेंट पर भी मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं के साथ गहन चर्चा की है. यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि गांधी परिवार शिमला स्थित घर पर इस तरह की मुलाकात नहीं करता है.
शिमला के छराबड़ा में है प्रियंका गांधी का घर
शिमला से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर छराबड़ा में प्रियंका गांधी वाड्रा का घर है. गांधी परिवार के सदस्य अक्सर पहाड़ों पर बने इस घर पर वक्त बिताने के लिए आते हैं. छराबड़ा में बना यह राष्ट्रपति निवास से कुछ दूरी पर स्थित है. कोरोना काल के दौरान भी प्रियंका गांधी अपने पूरे परिवार के साथ यहीं पर ठहरी हुई थी. प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ बीते कई दिनों से यहीं पर हैं. आने वाले दिनों में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का सोलन के राम लोक मंदिर जाने का भी प्लान है.