Himachal Pradesh News: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) पहुंचे. यहां उन्होंने दूरदर्शन हिमाचल प्रदेश की 24x7 सेवा का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) भी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू से मुलाकात की. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हिमाचली टोपी और शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम सुक्खू ने एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान की तस्वीर में दोनों नेता मुस्कुराकर एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, उस वक्त की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.


कांग्रेस को भी डबल इंजन के सहयोग की उम्मीद


जानकार मानते हैं कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के एक अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो बीजेपी के नेताओं से भी पूरी गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ मिलते हैं. साल 2022 तक बीजेपी प्रदेश में डबल इंजन के विकास की बात करती रही. साल 2022 के अंत में सत्ता परिवर्तन के बाद सिंगल इंजन का दम अधूरा न रह जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार केंद्र की योजनाओं का सहयोग मांग रहे हैं.


एक ही जिले से हैं अनुराग ठाकुर और सीएम सुक्खू 


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं. ऐसे में प्रदेश को अनुराग ठाकुर से कई उम्मीदें हैं. सीएम चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश के विकास में अनुराग ठाकुर के सहयोग से केंद्र का साथ भी उनकी सरकार को पूरी तरह मिलता रहे. दोनों नेता मूल रूप से एक ही जिला से संबंध रखते हैं. ऐसे में दोनों के बीच आत्मीयता का संबंध माना जाता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: वो मुख्यमंत्री जिसने 65 साल की उम्र में रचाई थी दूसरी शादी, बच्चे-पोते भी हुए थे शामिल