CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उठाई शानन जल विद्युत परियोजना हिमाचल को सौंपने की मांग, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से शानन पावर प्रोजेक्ट की मांग की है.
CM Sukhu meets RK Singh in Delhi: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखने के बाद सीएम सुक्खू ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर शानन पावर प्रोजेक्ट मांगा है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि शानन पावर प्रोजेक्ट जोगिंदर नगर का 99 साल का लीज एग्रीमेंट मार्च, 2024 में खत्म हो रहा है. मौजूदा वक्त में पंजाब सरकार इसका रख रखाव भी नहीं कर रही. ऐसे में प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश सरकार को वापस मिलना चाहिए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पंजाब सरकार की अवधि समाप्त होने से पहले पावर प्रोजेक्ट सौंपने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश और आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.
12 फीसदी रॉयल्टी की उठाई मांग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में राज्य की सैलरी के बारे में भी एक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया. उन्होंने राज्य के लिए 12 फ़ीसदी पानी की रॉयल्टी की भी मांग रखी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीबीएमबी की ओर से परियोजनाओं के निर्माण के कारण प्रदेश में कई कस्बों को पुनर्वास की समस्या का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए, लेकिन 50 साल बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला. उन्होंने राज्य सरकार को बीबीएमबी की सभी कार्यशील परियोजनाओं को नि:शुल्क बिजली रॉयल्टी लगाने की अनुमति देने का भी आग्रह किया.
हर संभव मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह विद्युत निगम लिमिटेड के सामने उठाया. उन्होंने कहा कि 12 सालों की अवधि पूरी करने वाली परियोजनाओं से नि:शुल्क विद्युत रॉयल्टी हिस्सेदारी प्राप्त की जाती है. इसे मौजूदा 12 फीसदी से बढ़ाकर 30 फ़ीसदी किया जा सकता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की हिमाचल सरकार की पहल से भी अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:- प्रतिभा सिंह की मोदी सरकार को नसीहत, कहा- 'जन विरोधी निर्णय के लिए माफी मांगे BJP'