Loksabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है. यहां चार सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार (12 मई) को कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. खुंडिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के दिग्गज नेता आनंद शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव में आनंद शर्मा जीत कर जायेंगे तो इंडिया गठबंधन सरकार में उनका मंत्री पद तय है.
आनंद शर्मा के मंत्री रहते एक फोन पर होते थे काम- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री पर रहते हुए आनंद शर्मा से जब भी वे हिमाचल के लिए कुछ मांगने जाते थे, तो एक फोन पर काम होता था. कांगड़ा में फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, शिमला में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, नादौन में स्पाइस पार्क और शिमला-मटौर फ़ोर लेन आनंद शर्मा की सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा को ऐसे सांसद की ज़रूरत है, जिनकी आवाज पूरा देश सुने.
बागी नेताओं पर बरसे CM सुक्खू
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व विधायकों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दागी करार दिया. उन्होंने कहा कि यह विधायक बागी नहीं, बल्कि दागी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 'दागी' कह रहे हैं कि उन्हें सम्मान नहीं मिला. उनके चुनाव क्षेत्रों के सारे फैसले, सारे अफ़सर उनकी मर्ज़ी से दिए. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाकर सम्मान दिया, पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया, क्या वह सम्मान नहीं.
उन्होंने कहा कि सत्य यह है कि दागी सम्मान नहीं, बल्कि सामान के भूखे थे. जो सामान बीजेपी के ब्रीफ़केस में रखा था वह काफी भारी था. उसी के प्रभाव में आकर उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के पास भले ही धन बल हो, लेकिन कांग्रेस के पास जनता का जन बल है.
ये भी पढ़ें:
हिमाचल CM सुखविंदर सिंह सुक्खू को सुधीर शर्मा की चुनौती, '...तो खुद लड़ें धर्मशाला उपचुनाव'