Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश में दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार लगातार बढ़ता चला जा रहा है. मंत्री पद की दौड़ में शामिल कई विधायकों का इंतजार काफी लंबा हो चुका है. इश बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा है कि गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार की कोई संभावना नहीं है, लेकिन शुक्रवार को हो सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार किसी भी समय हो सकता है. सीएम सुक्खू ने शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात कही.


हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 12 मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. मौजूदा वक्त में प्रदेश में मुख्यमंत्री को मिलाकर मंत्रिपरिषद में कुल नौ सदस्य हैं. ऐसे में अब भी मंत्रिपरिषद में तीन पद खाली पड़े हुए हैं. मंत्री पद की दौड़ में शामिल कई विधायकों का इंतजार लगातार बढ़ता चला जा रहा है. दिल्ली दरबार में सीएम सुक्खू की इस बाबत कई बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हो सका है.


यह हैं मंत्री पद के दावेदार


हिमाचल प्रदेश के मंत्री पद की दौड़ में धर्मशाला से सुधीर शर्मा, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, ज्वालामुखी से संजय रतन और जयसिंहपुर से यादविंदर गोमा मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. मंत्री पद की दौड़ में यादविंदर गोमा का नाम नई एंट्री है. दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंत्रिपरिषद में अनुसूचित जाति के विधायकों को प्रतिनिधित्व देने की बात कही है. ऐसे में यादविंदर गोमा इस सूची में नए नाम के तौर पर शामिल हो चुके हैं. यादविंदर गोमा अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और कांगड़ा जिला को भी से संबंध रखते हैं.


कांगड़ा जिला को देना है प्रतिनिधित्व


मंत्रिपरिषद में अब तक 16 विधानसभा सीटों में से 10 सीटें कांग्रेस की झोली में डालने वाले कांगड़ा के पास अब तक चौधरी चंद्र कुमार के रूप में केवल एक मंत्री है. ऐसे में कांगड़ा को प्रतिनिधित्व देने के लिए यादविंदर गोमा दोनों क्राइटेरिया में फिट हो विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई कद्दावर नेता अभी निगमों और बोर्डों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी के भी तलबगार हैं. इन सब पदों पर नियुक्तियां दिल्ली दरबार से हरी झंडी के बाद मुख्यमंत्री के साथ सलाह के बाद होनी हैं.


ये भी पढ़ें- Shimla News: श्री श्री रविशंकर से मिले CM सुक्खू, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए करेंगे संयुक्त प्रयास