CM Sukhvinder Singh Sukhu on Student Union Election: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए आला अधिकारियों से चर्चा हो रही है. राज्य सरकार हिंसा मुक्त छात्र संघ चुनाव चाहती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित मैत्री कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को छात्र नेता का अभाव है. ऐसे में राज्य को बेहतर लीडरशिप के लिए छात्र संघ चुनाव का होना जरूरी है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विचार-विमर्श के बाद छात्र संघ चुनाव जल्द बहाल करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव हिंसा मुक्त कराने का है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और मातहत कॉलेजों का छात्र संघ चुनाव साल 2013 में आखिरी बार हुआ था. साल 2014 हिंसा के कारण तत्कालीन वीरभद्र सिंह की सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी.


हिमाचल प्रदेश में हो सकते हैं छात्र संघ चुनाव


बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले छात्र संघ चुनाव बहाल करने का वादा किया था. साल 2022 तक बीजेपी की सरकार रहने के बावजूद छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किया गया. इस बार साल 2024 में भी छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए. आने वाले वक्त में विभिन्न छात्र संगठनों को उम्मीद है कि जल्द छात्र संघ के चुनाव बहाल कर दिए जाएंगे.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिये संकेत


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र संगठन लंबे वक्त से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग उठा रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ एनएसयूआई भी छात्र संघ चुनाव की बहाली चाहती है. सभी छात्र संगठन पूरी मुखरता के साथ मांग को उठा भी रहे हैं. छात्र संघ चुनाव की मांग लंबे वक्त से विभिन्न सरकारों के सामने उठती रही है. अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से मिले संकेत के बाद अगले साल तक छात्र संघ चुनाव बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है.


Himachal: आज से होगा शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का आगाज, चार दिन तक बड़े सितारे मचाएंगे धमाल