Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के होटल पीटरहॉफ (Peterhoff) में दूरदर्शन के 24x7 लॉन्चिंग के दौरान कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बड़े नेता एक मंच पर नजर आए. इस दौरान पार्टी की विचारधाराओं को भुलाकर नेताओं ने एक-दूसरे से आत्मीयता के साथ मुलाकात की. अपने संबोधन के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की जमकर तारीफ भी की.


इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सांसदों की संख्या कम है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की आवाज केंद्र के स्तर पर कम सुनी जाती है, लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की वजह से केंद्र में हिमाचल प्रदेश की आवाज सुनी जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश को दूरदर्शन के रुप में 24x7 चैनल मिलना, उन्हीं की बुलंद आवाज से पूरा हो सका है.


हम साथ मिलकर बढ़ेंगे आगे- सीएम सुक्खू 


सीएम सुक्खू ने कहा कि दोनों की विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन विकास से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सरकार आती-जाती रहती है, लेकिन हमारा काम आखिरी व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है. सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उनकी सरकार का भी प्रतिनिधित्व केंद्र में करते हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस की सरकार के साथ चलेंगे, ताकि आगे बढ़ाया जा सके.


सीएम सुक्खू बोले- अनुराग ठाकुर के अनुभव का लेंगे लाभ


हिमाचल के सीएम ने कहा कि खेल क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव हिमाचल प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए उनके अनुभव का लाभ भी लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह हिमाचल में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए निजी रूप से मुलाकात करेंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि वह अपनी आवाज को केंद्र के सामने बुलंद कर उठाएंगे. इसमें उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चाहिए.


ये भी पढ़ें- HP Budget 2023: सुक्खू मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक खत्म, 14 मार्च से 6 अप्रैल तक बजट सत्र प्रस्तावित