Himachal Pradesh: सीमेंट प्लांट मामले पर CM सुक्खू की दो टूक, कहा- 'दो दिनों में सुलझ जाएगा विवाद'
Himachal Pradesh Cement Plant: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सीमेंट प्लांट विवाद ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है और बीच का रास्ता निकालकर हल करने की कोशिश की जाएगी.
Sukhvinder Singh Sukhu Attacks On BJP: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अपने सात दिन के दिल्ली (Delhi) दौरे के बाद वापस शिमला (Shimla) पहुंचे. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात का जिक्र किया और सीमेंट प्लांट के मामले पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मिले और हिमाचल प्रदेश से जुड़े विषयों पर बातचीत की. उन्होंने इस दौरान प्रदेश की पिछली बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश को केंद्र से आर्थिक सहायता मिलती है, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार डबल इंजन होने के बावजूद केंद्र से आर्थिक सहायता लेने में विफल रही.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में हिमाचल प्रदेश को दिए गए 59 नेशनल हाईवे के मुद्दे पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में कई सड़कों को फोर-लेन करने की भी बात की गई. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम सुक्खू ने ऊर्जा मंत्री से भी बात की और बताया कि पावर शेयर का मुद्दा भी केंद्रीय मंत्री के सामने रखा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से ऊर्जा में हिमाचल प्रदेश का शेयर बढ़ाने को लेकर भी बात की.
'दो दिन में सुलझेगा सीमेंट प्लांट विवाद'
वहीं अडानी समूह बनाम ट्रक ऑपरेटर विवाद पर सीएम सुक्खू ने दो टूक कहा कि दो दिन में सीमेंट प्लांट विवाद को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सरकार आज या कल में सीमेंट प्लांट विवाद को सुलझा लेगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि अब यह मामला ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है. उन्होंने कहा कि विवाद को बीच का रास्ता निकालकर हल करने की कोशिश की जाएगी. किसी भी पक्ष को नुकसान न हो, सरकार इसकी भी कोशिश करेगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि उद्योग मंत्री लगातार ट्रक ऑपरेटर और सीमेंट फैक्ट्री से संपर्क में हैं और मसले पर बातचीत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सुक्खू कैबिनेट की 16 फरवरी को होगी दूसरी बैठक, हो सकते हैं ये अहम फैसले