Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा (Rajya Sabha) की एकमात्र सीट को लेकर मंगलवार को चुनाव कराए गए. विधानसभा सीट की संख्या यहां 68 है जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 25 उम्मीदवार हैं जबकि तीन निर्दलीय हैं. अब ऐसी खबर है कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बिका नहीं होगा तो हमारे 40 में से 40 वोट आएंगे.
कांग्रेस ने हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने हर्ष महाजन को अपना उम्मीदवार बनाया है. हिमाचल में वोटिंग हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है और निर्दलियों ने भी बीजेपी के समर्थन में वोट डाले हैं. उधर, मीडिया से बातचीत में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''हमारे 40 विधायक हैं. अगर कोई बिका नहीं होगा तो हमें 40 में से 40 वोट आएंगे. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की विचारधारा और हाथ के चुनाव चिह्न पर जो जीत कर आए हैं, उन लोगों ने पार्टी के प्रत्याशी को वोट डाला होगा.'' सीएम सुक्खू ने कहा कि शाम में काउंटिंग होगी तभी कुछ पता चलेगा और मेरी सभी विधायकों से बात हुई है. क्या आपको लगता है कि विधायक बिक चुके हैं, इस सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा, "मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं."
बीजेपी प्रत्याशी ने बताया, क्यों हुई गड़बड़ी
उधर, बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कहा कि इस गड़बड़ी का कारण यह है कि सीएम सुक्खू की सरकार फेल रही है. बीते 14 महीने में सरकार के बुरे हाल हो गए हैं. इनके विधायक नाराज हैं. सरकार वादे पूरे नहीं कर सकी. वहीं, आंकड़ों के लिहाज से देखें तो अगर कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है तो बीजेपी के पास कुल 31 वोट हो जाते हैं और अगर निर्दलीयों के भी तीन वोट जोड़ दें तो यह संख्या 34 हो जाती है. जबकि कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को भी ऐसे में इतने ही वोट मिलेंगे. क्योंकि क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या 34 रह जाती है.
ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में गिर जाएगी कांग्रेस सरकार? राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से अटकलें तेज