Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य को साल 2032 तक देश का नंबर वन राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती रहने वाला है. बीते दिनों सीएम सुक्खू दुबई (Dubai) दौरे पर गए, जहां उन्होंने कई निवेशकों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने भारतीय मूल के बड़े बिजनेस हाउस मालिकों को भी हिमाचल में निवेश करने का न्योता दिया है. दुबई दौरे पर पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली (Raghubir Singh Bali) भी साथ रहे.


शनिवार को सीएम सुक्खू दुबई से वापस हिमाचल लौटे. पांवटा साहिब में उन्होंने कई विकासात्मक योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि दुबई में उनकी निवेशकों से बात हुई है. उन्होंने निवेशकों को जनवरी महीने में हिमाचल आने का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने निवेशकों से टूरिज्म, हाइड्रो प्रोजेक्ट और ग्रीन एनर्जी पर निवेश करने का आह्वान किया है. सीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में निवेश तो आए, लेकिन यहां पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे. इस दृष्टिकोण के साथ ही सरकार आगे बढ़ रही है.



हिमाचल को इन्वेस्टमेंट की जरूरत


पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के पास कमाई के संसाधन नाम मात्र के हैं. ऐसे में यहां इन्वेस्टमेंट की अत्यधिक जरूरत महसूस होती रही है. पूर्व सरकार ने भी उद्योग के क्षेत्र में निवेश लाने की कोशिश करते हुए धर्मशाला में इन्वेस्ट मीट का आयोजन किया था. हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म और हाइड्रो प्रोजेक्ट की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में यहां इन्वेस्टमेंट करने से न केवल निवेशकों को फायदा होगा, बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे.


ये भी पढ़ें- Himachal Fire Breaks: ऊना की झुग्गियों में भड़की आग, नौ महीने के बेटे और पांच साल की बेटी के साथ जिंदा जली मां