Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने मानसून के दौरान भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान की. सीएम सुक्खू ने ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत सोलन जिले के ठोडो ग्राउंड में आपदा प्रभावित परिवारों को 11.31 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि प्रदान की. इनमें 377 परिवारों को मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर पहली किश्त के रूप में 3-3 लाख रुपये जारी किए.


सोलन के आपदा प्रभावितों को अब तक 42.53 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है. दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यक्रम स्थल पर पांच घंटे की देरी से पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने देरी होने के चलते लोगों से माफी भी मांगी. इस दौरान सीएम ने कहा कि जिला सोलन में आपदा के कारण 8 हजार 700 परिवार प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में 377 घर पूरी तरह से तबाह हुए, जबकि लगभग 500 घरों को आंशिक रुप से नुकसान पहुंचा.


आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हो रहा काम- सुक्खू


सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावितों के घर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले 1.30 लाख रुपये के मुआवजे को बढ़ाकर सात लाख रुपये किया गया है. इसके अलावा बिजली-पानी का कनेक्शन राज्य सरकार फ्री प्रदान कर रही है. घर बनाने के लिए सीमेंट भी सरकारी दरों पर 280 रुपये प्रति बैग की दर से दिया जा रहा है. इसके अलावा कच्चे और पक्के मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित के दर्द में भागीदार है. हर प्रभावित परिवार को उचित सहायता प्रदान कर रही है.


सीएम सुक्खू का बीजेपी पर निशाना
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आई, लेकिन बीजेपी का इस दौरान उदासीन रवैया ही रहा और राज्य सरकार के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अभी तक कोई विशेष पैकेज प्राप्त नहीं हुआ है. बावजूद इसके अपने सीमित संसाधनों से राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव कर प्रभावितों की सहायता के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनीति करने में ही व्यस्त रहे.


'कांग्रेस सरकार को विरासत में मिला 75 हजार करोड़ का कर्ज'


सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार से वर्तमान राज्य सरकार को विरासत में लगभग 75 हजार करोड़ रूपये का कर्ज मिला है, लेकिन हिमाचल के लोगों, कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से चुनौतियों का मजबूती से सामना किया जा रहा है. उन्होंने दोहराया कि वह सत्ता में सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं रहा, इसलिए मन में वंचित वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की सोच है.


ये भी पढ़ें- World AIDS Day: हिमाचल प्रदेश में 5534 पर पहुंची एड्स मामलों की संख्या, सामने आई यह वजह


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply