Himachal Pradesh Politics: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल बीजेपी में गुटबाजी की खबरों को हवा देने का मोर्चा संभाल लिया है. उनका कहना है कि बीजेपी पांच गुटों में बंटी हुई है. बता दें कि हिमाचल बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नए मंडलों के लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है. जल्द हिमाचल बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने के आसार हैं. अध्यक्ष पद के लिए कई नेताओं की चर्चा जोरों पर है. मौजूदा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को रिपीट किया जा सकता है या जेपी नड्डा के बिलासपुर से करीबी नेता को मौका मिल सकता है.
केंद्रीय नेतृत्व राज्यसभा सांसद को भी हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष का जिम्मा सौंप सकता है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी में पांच अलग-अलग गुटों के एक्टिव होने का दावा किया है. शिमला में मीडिया से बातचीत का दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "बीजेपी पांच गुटों में बंटी हुई है. जेपी नड्डा, अनुराग सिंह ठाकुर, जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल और बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं का एक समूह शामिल है."
संगठन चुनाव के बीच बीजेपी में गुटबाजी को मिली हवा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर गये नेता बीजेपी को चलाने की कोशिश कोशिश कर रहे हैं. सांगठनिक चुनाव अधिकारी और कांगड़ा से लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने बीजेपी में गुटबाजी की खबरों से इंकार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के बयान से असहमति जताई. डॉ. राजीव भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी का हर नेता कार्यकर्ता के तौर पर काम करता है. उन्होंने कांग्रेस के गुटबाजी में फंसी होने का आरोप लगाया.
CM ध्यान भटकाने का कर रहे प्रयास-राजीव भारद्वाज
राजीव भारद्वाज ने कहा कि इसलिए मुख्यमंत्री को बीजेपी में भी गुटबाजी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक परिवार की तरह देश हित में काम करती है. बीजेपी में दूर-दूर तक गुटबाजी नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री को कहां गुटबाजी दिख रही है. मुख्यमंत्री जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी.
हिमाचल BJP ने की नई संगठनात्मक नियुक्ति, 5 नेताओं को नए मंडल गठन का जिम्मा